Recruitment • Employment agency • Government of India news
➡️ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन को मंजूरी , कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराएगी • उम्मीदवारों को ग्रुप बी , सी के लिए अलग - अलग परीक्षा देने के झंझट से मुक्ति मिलेगी सभीभर्तियों कीएकपरीक्षा करवाती हैं दिल्ली | विशेष संवाददाता करोड़ युवा सालाना एजेंसियां अभी साल के लिए मान्य 1.25 लाख पदों के इस कवायद के फायदे |
परीक्षा आयोजित होगी राष्ट्रीय भर्ती सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए एक • परीक्षाओं की तारीखें एक साथ लिए देते हैं परीक्षा परीक्षा की मेरिट लिस्ट आरंभिक परीक्षा होगी । इसके लिए केंद्र आ जाने से एक परीक्षा छोड़नी सरकार ने बुधवार को नेशनल रिक्रूटमेंट पड़ती थी , जो अब नहीं होगी • परीक्षा केंद्र अलग - अलग शहरों में एजेंसी ( एनआरए ) के गठन को मंजूरी IS सहूलियत ग्रुप बी और सी की आरंभिक परीक्षा की पड़ते थे ।
यह समस्या खत्म होगी दे दी । एनआरए कॉमन एलिजिबिलिटी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का अर्हताएं समान होती हैं , लेकिन हर बोर्ड का अलग टेस्ट ( सीईटी ) कराएगी । ग्रुप बी और सी . परीक्षाओं के लिए जिला मुख्यालय गठन करोड़ों युवाओं के लिए पैटर्न होने से उम्मीदवारों को अलग - अलग प्रकार की भर्ती से इसकी शुरुआत होगी । पर केंद्र होगा । दूर नहीं जाना होगा से परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है । एक परीक्षा ही परीक्षा के लिए फीस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वरदान साबित होगा । एक होने से एक ही किस्म की तैयारी करनी होगी । भरनी होगी । यात्रा पर होने वाले हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया परीक्षा होने से परीक्षार्थियों को खर्च में भी कमी आएगी गया । बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण आसानी के साथ - साथ समय सफलता सरकार ने पूर्व में रेलवे भर्ती बोर्ड , कर्मचारी चयन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि और संसाधनों की भी बचत एमबीबीएस में प्रवेश आयोग , आईबीपीएस के प्रतिनिधि इसकी शुरुआत रेलवे , बैंकिंग और के लिए भी एक टेस्ट किया है ।
इससे पूरी प्रक्रिया में संचालक मंडल में शामिल होंगे एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी एनटीए का अभी आवेदन से लेकर नतीजे मर्ज करने से होगी । बाद में अन्य परीक्षाएं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी । गठन किया है । पहले यह कार्य सीबीएसई या अन्य आने में 12-18 माह लगते हैं । भी इसमें शामिल की जाएंगी । - नरेंद्र मोदी , प्रधानमंत्री एजेंसियों को करना पड़ता था । सीईटी से यह समय घटेगा साल में दो बार परीक्षा hogi,
: जावड़ेकर ने बताया कि एनआरए साल में दो बार सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार औपचारिकताएं पहले की तरह रहेंगी । । कैबिनेट के अन्य फैसले । सीईटी आयोजित करेगी । अभी रेलवे , होगी , जो तीन साल मान्य रहेगी । निजी क्षेत्र पहलकरेः सिंह ने कहा , बैंकिंग तथा एसएससी में ग्रुप बी और सी हालांकि , जो परीक्षार्थी स्कोर बेहतर राज्यों और निजी क्षेत्र को भी ऐसे कदम रुपये प्रति साल के लिए सरकार ने के 1,25 लाख पदों के लिए करीब ढाई करना चाहेंगे वे पुनः परीक्षा दे सकेंगे । उठाने चाहिए ।
0 Comments