What is Gst? in hindi
Goods and Service Tax in India -
विश्व में जीएसटी सर्वप्रथम फ्रांस में 1954 में लागू हुआ । भारत में जीएसटी 1 जुलाई , 2017 ( GST दिवस- 1 जुलाई ) को लागू किया गया जो कनाडा देश के मॉडल पर आधारित है ।
GST का पूर्ण रूप Goods & Service Tax ( वस्तु एवं सेवा कर ) है । GST के लिए 122 वाँ संविधान संशोधन बिल 2014 में संसद में प्रस्तुत किया गया GST विधेयक के पक्ष में कुल 336 वोट तथा विपक्ष में कुल 11 वोट पड़े थे ।
लोकसभा द्वारा GST बिल 3 अगस्त , 2016 को तथा राज्यसभा द्वारा GST बिल 8 अगस्त , 2016 को पास किया गया था ।
- GST बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी 8 सितम्बर , 2016 को दी थी । 101 वाँ संविधान संशोधन के तहत भारत में GST लागू किया गया । GST अप्रत्यक्ष एवं गंतव्य आधारित कर है । भारत में GST लागू करने का सुझाव विजय केलकर समिति ने दिया था ।
GST ( मुख्यालय - दिल्ली ) का ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन है । GST लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य असम ( 12 अगस्त , 2016 ) तथा अंतिम राज्य जम्मू - कश्मीर ( 5 जुलाई , 2017 ) है । GST के अंतर्गत 17 अप्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार को शामिल किया गया है । GST पंजीकरण संख्या में कुल 15 डिजिट है ।
GST के अंतर्गत निर्धारित की गई दरें चार प्रकार की है 5 % . 12 % , 18 % , 28 % संविधान में जीएसटी परिषद् को एक नये अनुच्छेद -279 A में रखा गया है , और इसी में इसके गठन का प्रावधान दिया गया है । GST परिषद् की स्थापना 12 सितम्बर , 2016 को की गई थी । GST परिषद् का अध्यक्ष वित्त मंत्री होता है । -
GST परिषद् में सम्मिलित सदस्यों की कुल संख्या 33 है । GST परिषद् में राज्यों को दो - तिहाई तथा केन्द्र को एक - तिहाई वोट अधिकार दिया गया है । - GST को तीन भागों में बाँटा गया है- CGST . SGST और IGST SGST का पूर्ण रूप है State Goods & Service Tax CGST * 1 of - Central Goods & Service Tax IGST का पूर्ण रूप है Integrated Goods & Service Tax IGST को संविधान के अनुच्छेद -269 A में रखा गया है । SGST राज्य सरकार तथा CGST केन्द्र सरकार लगाती है । शराब , पेट्रोलियम वस्तुएँ , शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को GST से बाहर रखा गया है ।
वार्षिक टर्नओवर 20 लाख से ज्यादा है तो GST रजिस्ट्रेशन और भुगतान आवश्यक है । विशेष राज्यो में यह सीमा 10 लाख रखी गई है । राज्यों को GST से होने वाले नुकसान की भरपाई केन्द्र द्वारा 5 वर्षों तक की जाएगी । भारत GST लागू करने वाला 161 वाँ देश है । सर्वप्रथम GST बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष।
In English
Was. GST was first introduced in France in 1954 in the world. GST in India was implemented on 1 July 2017 (GST Day - 1 July) based on the Canadian country model. GST stands for Goods and Service Tax. The 122nd Constitutional Amendment Bill for GST was presented in Parliament in 2014 with a total of 336 votes in favor of GST Bill and a total of 11 votes in Opposition.
The GST bill was passed by the Lok Sabha on 3 August 2016 and the GST bill was passed by the Rajya Sabha on 8 August 2016. - The President gave his approval on the GST bill on 8 September 2016.
The GST was implemented in India under the 101st Constitutional Amendment. GST is indirect and destination based tax. The Vijay Kelkar Committee suggested the implementation of GST in India. The brand ambassador of GST (Headquarters - Delhi) is Amitabh Bachchan.
The first state in India to implement GST is Assam (August 12, 2016) and the last state is Jammu and Kashmir (July 5, 2017). 17 indirect taxes and 23 surcharges have been included under the GST. The GST registration number has a total of 15 digits. The four rates fixed under GST are 5%. 12%, 18%, 28% constitution has put the GST Council in a new Article-279A, and in this provision has been given for its constitution.
The GST Council was established on 12 September 2016. The GST Council is headed by the Finance Minister. - The total number of members included in the GST Council is 33. In the GST Council two-thirds of the states and one-third of the votes have been given to the Center. - GST is divided into three parts - CGST. SGST and IGST SGST stands for State Goods & Service Tax CGST * 1 of - Central Goods & Service Tax IGST stands for Integrated Goods & Service Tax IGST is placed in Article-269A of the Constitution. SGST is engaged by the State Government and CGST Central Government. Alcohol, petroleum goods, education and health services are excluded from the GST. GST registration and payment is required if the annual turnover is more than 20 lakhs.
In special states this limit has been kept at 10 lakh. The loss from GST to the states will be repaid by the Center for 5 years. India is the 161st country to implement GST. First Chairman of the committee drafting the GST bill, Aseem
0 Comments