राज्य सभा gk in hindi-targetstudy

    RAJYA SHABHA GK in hindi



rajya shabh in hindi me jaane

. अमेरिकी सीनेट की भांति राज्य सभा एक स्थायी सदन है । 


अनुच्छेद 80 के अनुसार , राज्य सभा में अधिकतम 250 सदस्य होते हैं । वर्तमान में यह संख्या 245 है ।


 • इनमें 12 सदस्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों ( कला , विज्ञान , साहित्य , समाज सेवा एवं सहकानि से राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं । शेष 238 सदस्यों का निर्वाचन होता है ।


 • राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से होता है । राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों को राज्य सभा के सदस्य के निर्वाचन में - का अधिकार प्राप्त है । राज्य सभा के सदस्यों के निर्वाचन में विधान सभा के मनोनीत तथा विधान परिषद् के सदस्य भाग नहीं लेते ।


 • राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन आनुपातिक प्रणाली के आधार पर एकल संक्रमणीय द्वारा होता है ।


 • संघ शासित प्रदेशों में राज्य सभा के सदस्यों का निर्वाचन संसद द्वारा बनाये गये कानून के पर तथा दिल्ली में राज्य सभा के प्रतिनिधियों का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा प्रत्येक सदस्य का निर्वाचन 6 वर्षों के लिए किया जाता है । 


• सदन के एक - तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष बाद सेवानिवृत हो जाते हैं । . किसी सदस्य की अयोग्यता के कारण उसे सदस्यता से वंचित किया जा सकता है ।


 • इसके अतिरिक्त बिना सूचना के 60 दिनों तक राज्य सभा से अनुपस्थित रहने पर : का स्थान रिक्त समझा जाता है । . राज्य सभा की बैठक के लिए सदन की कुल संख्या का 10 वां भाग उपस्थित होना आबश्यक है।



Post a Comment

0 Comments